Thursday, February 10, 2011

aek sawal

कभी काटे नहीं कटता,


कभी रोके नहीं रुकता


बड़ा अजीब वक़्त है यह ,

हमारे कहने पर नहीं चलता


अगर मिल जाये किसी दिन ,

यह वक़्त जो आमने - सामने


पूछूँगी बस उससे यही ...

रेत की तरह हाथ से फिसलना ही तुम्हारी फितरत है ,

हम जैसे ख्वाबगारों को सताना ही तुम्हारी आदत है


कभी तो किनारे पर थम जाया करो ...

तुम ठहरे मस्त आवारा ही सही ..

कभी तो किसी के बन जाया करो ...




Tuesday, February 8, 2011

ढाई आखर

कहते हैं ख़ामोशी की भी जुबां होती है ,


कभी कुछ बातें ऐसे भी बयां होती हैं
,

पर मैं सुन नहीं पाती ...


कहते हैं ऑंखें भी अक्सर बोल जाती हैं ,

कभी कोई अफसाना अपना खोल जाती हैं ,

पर मैं बूझ नहीं पाती.....


एकटक ..

देखना ...

चुप चाप ...

नहीं ! समझ नहीं आते ,

अगर ढाई आखर में ही सिमटा है सब कुछ ..

तो तुम बोल क्यों नहीं पाते ..?



Sunday, February 6, 2011

business school mae dakhila

"आइए- आइए - आइए.....खुल गया नया बिजनिस स्कूल........... !!!


अपने बच्चे का एडमिशन यहाँ करवाइए ,

कुछ सालों में छल, कपट , फरेब से भरपूर ,

एक जीता - जगता पुतला ले जाइये


सहानभूति , नैतिकता , सदाचार , मूल्य ,

यह सब भारी - भारी शब्द बकवास हैं


सिर्फ पुरानी किताबों , या बुजुर्गों के मुंह

से टपकते खाली - खोखले अलंकार हैं


ये दे नहीं पाते रोटी के ऊपर का मक्खन ,

न जुटा पाते विदेश की यात्रा का लागत


हम नहीं करते यहाँ किसी में कोई भेद - भाव ,

थोक के भाव करते हैं तैयार आपका सामान


जालसाजी , धोखा , ढोंग ,हेराफेरी ,भ्रष्टाचार से

ठूंस - ठूंस कर विकसित किया है हमारा पाठ्यक्रम


हम ही उत्पन्न करते हैं अनावश्यक जरुरत ,

और हम ही जुटाते हैं उसकी उट -पटांग रसद


जी हाँ ! ईमानदारी , शुद्धता को रख कर ताक पर ,

छल - कपट का रचते हैं हम नया संसार


यही आज की संस्कृति ,यही है आज की पहचान ,

आइए- आइए कुछ ही जगह बची हैं बाकी ,

जल्दी जल्दी से अपने घर के चिराग को लाइए,

फिर उससे पूरा संसार जलवाइए .............................."